बरेली। संयुक्त बीएड प्रवेश प्रक्रिया का अब अंतिम चरण शुरू होने वाला है। क्षेत्र के बीएड कॉलेजों में 21 सितंबर से बीएड प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके लिए कॉलेजों की ओर से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू होगी। छात्रों को ऑनलाइन ही अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। बता दें इस बार की प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से कराई गई है। बरेली क्षेत्र से ही लाखों छात्र छात्राएं बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे। बता दें कि इनमें से कई अभ्यर्थी ऐसे भी थे जो स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हुए हैं। ऐसे में इनके रिजल्ट आने के बाद ही वह काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में रूहेलखंड विश्वविद्यालय ने भी शासन को पत्र लिखकर सुझाव मांगा है। आखिर किस नियम के तहत ऐसे छात्रों को बीएड काउंसलिंग में शामिल किया जाए। यहां यह भी बता दें कि बरेली के ही 147 कालेजो सहित प्रदेश भर के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए 431904 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। यह प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त को हुई थी। जिसमें करीब 356946 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। 5 सितंबर को बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है।।
बरेली से कपिल यादव