सीतापुर- सीतापुर मे संयुक्त किसान मोर्चा सीतापुर द्वारा अमृत महोत्सव के अंतर्गत मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में गल्ला मंडी से लाल बाग शहीद पार्क तक निकाली गई ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा में किसानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया!शहीद पार्क में देश के लिए समर्पित शहीदों को फूल माला अर्पित कर उन सभी के बलिदानों को याद किया गया! उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि देश अपनी आजादी का पचहत्तरवां स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है हम किसानों ने स्वतंत्रता के बाद अपनी मेहनत और लगन के बल पर देश को भुखमरी के चंगुल से निकाल कर विदेशों तक का पेट भरने में सक्षमता हासिल की हैं किसान मंच प्रदेश प्रभारी व प्रदेश महासचिव भारतीय पत्रकार महासभा शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि किसानों ने अपनी मेहनत और त्याग के बल पर जो सफलता अर्जित की है,अगर केंद्र व प्रदेशों की सरकारों ने किसानों के त्याग और बलिदान पर जरा सा भी ध्यान दिया होता फिर देश को आज पूंजीपतियों के पास गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती! किसान मंच महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपने हकों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा!सिख संगठन जिला अध्यक्ष गुरुपाल सिंह ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसान हित में जारी संघर्ष में हम किसानों को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी!बगैर एकजुटता के पूर्व की तरह हम सभी को शोषण का शिकार होना होगा! तिरंगा यात्रा में शामिल किसान भाइयों में गुरुमीत सिंह,शिवम् सिंह गुरुमुख सिंह,दिव्य सिंह, सुखदेव सिंह, अमरीक सिंह,हरी ओम अवस्थी, अर्जुन सिंह, मुनेश्वर सिंह, बलजिंदर सिंह, कुलवंत सिंह, पिंदर सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, दलजीत सिंह, कमल प्रीति सिंह, अंग्रेज सिंह, मेहताब खान, दिलबाग सिंह, इरफान, राजविंदर सिंह,निर्मल सिंह, हरप्रीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, विजय कुमार आदि सहित सैंकड़ों की संख्या में किसान भाइयों ने हिस्सा लिया।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी