संभल दंगा रिपोर्ट पर CM योगी का बड़ा बयान: दोषियों को अब प्रदेश छोड़ना होगा

प्रतापगढ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए संभल दंगे पर आई न्यायिक आयोग की रिपोर्ट पर बड़ा बयान दिया. CM योगी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस की सरकारों के दौरान हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया था और दंगे कराकर कई इलाकों को हिंदू विहीन करने की कोशिश की गई थी, लेकिन अब डबल इंजन की सरकार में ऐसे लोगों को प्रदेश से पलायन करना पड़ेगा.सीएम योगी ने कहा कि संभल रिपोर्ट में साफ सामने आया है कि पहले के शासनकाल में योजनाबद्ध तरीके से दंगे कराए जाते थे. हिंदुओं को निशाना बनाकर उनके पलायन की साजिश होती थी, लेकिन आज प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है. गुंडा, माफिया और दंगाई प्रदेश छोड़ चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अब उत्तर प्रदेश तुष्टिकरण की राजनीति से बाहर निकलकर संतुष्टीकरण और सशक्तिकरण की ओर आगे बढ़ रहा है.सीएम योगी ने नवरात्रि और गणपति महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि अगर किसी बेटी या व्यापारी की सुरक्षा पर किसी ने सेंध डाली तो याद रखना अगले चौराहे पर यमराज उसका इंतजार कर रहे होंगे. बेटियों को दहेज लोभियों का शिकार न होना पड़े, इसके लिए हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है.मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़ में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि जिले की पहचान अब गुंडा-माफिया से नहीं बल्कि मेडिकल कॉलेज, गंगा एक्सप्रेस-वे और आंवला जैसे अमृत फल से होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की हर कमिश्नरी में मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर स्पोर्ट्स कॉलेज भी खोले जाएंगे. कार्यक्रम में सीएम ने 570 करोड़ रुपये की 186 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.सीएम योगी ने जनसभा में कांग्रेस, सपा और बसपा पर भी करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस ने अपने शासन में कुछ नहीं किया, केवल तुष्टिकरण की राजनीति की. भारत विरोधी गठबंधन (इंडिया गठबंधन) देश को तोड़ने की साजिश कर रहा है. कांग्रेस और सपा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर राजनीति की मर्यादा तार-तार कर रहे हैं. पीएम पर टिप्पणी करना सूरज पर थूकने जैसा है.सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने नया परिवर्तन देखा है. योजनाओं का लाभ गरीबों और हर वर्ग तक पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि आज मोदी दुनिया के सबसे पॉपुलर नेता हैं और भारत को वैश्विक पहचान दिला रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *