बरेली। दिसंबर के तीसरे शनिवार को तहसील सदर मे संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। मौसम खराब रहने के कारण लोग कम रहे। दोपहर करीब दो बजे तक 35 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से सात का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। डीएम अविनाश सिंह ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस, जनता दर्शन और थाना दिवस माननीय मुख्यमंत्री की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है इसलिए शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नही की जाएगी। अधिकांश शिकायतें भूमि पैमाइश, चकरोड और आवासीय क्षेत्रों में छोटे प्लॉटों पर अवैध कब्जों से संबंधित रही। इनमें से सात शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने गरीब और बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किए। यहां अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे। छात्रवृत्ति योजनाओं में लंबित प्रकरणों का शीघ्र करें निस्तारण जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को छात्रवृत्ति योजनाओं में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही सीएम डैशबोर्ड और आईजीआरएस पर लंबित शिकायतों के समाधान के लिए आवश्यकता पड़ने पर अवकाश के दिन भी कार्यालय खोलकर कार्य कराने को कहा।।
बरेली से कपिल यादव
