संपूर्ण समाधान दिवस मे डीएम और एसएसपी ने सुनी शिकायते, 148 शिकायते दर्ज महज 17 का हुआ निस्तारण

बरेली। सदर तहसील सभागार मे शनिवार को लगे संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम मानवेंद्र सिंह और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण करने के लिए डीएम मानवेंद्र सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारी व पुलिस को निर्देश दिए। डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस मे आने वाली शिकायतों का निस्तारण करने में कोताही न बरते। समाधान दिवस मे कुल 148 शिकायतें दर्ज की गई। महज 17 शिकायतों का निस्तारण किया गया। डीएम मानवेंद्र सिंह ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर आ रही शिकायत अधिक संख्या मे डिफाल्टर हो रही हैं। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुये समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अपने विभाग की शिकायतों का निस्तारण 15 दिन के अंदर करवा ले। अन्यथा की स्थिति में यदि कोई शिकायत डिफाल्टर पर दिखाई देती है तो उस विभाग के सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बीडीओ बिथरी चैनपुर ने जांच रिपोर्ट गलत देने पर नाराजगी व्यक्त की। और दोबारा जांच देने को कहा। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आइजीआरएस पोर्टल पर आई 13 शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता पुनो देवी पत्नी गुरमुख निवासी ग्राम लालपुर ने प्रधानमंत्री आवास मिलने मे हो रहे विलम्ब की शिकायत की। ठाकुर प्रसाद पुत्र नेतराम ने बताया कि उनके खेत पर आवारा पशुओं का जमावड़ा है। फसल को नुकसान पहुंचा रहे है। मोहनलाल पुत्र डोरीलाल ने बताया कि उनकी जमीन पर कुछ दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा है। इस पर डीएम ने संबंधित विभाग के अफसरों को जल्द ही निस्तारण के निर्देश दिए। समाधान दिवस मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, मुख्य चिकित्साधिकारी बलवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर डा. आर.डी. पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर कुमार धर्मेंद्र, परियोजना निदेशक तेजवन्त सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *