बरेली/फतेहगंज पश्चिमी-मंडलायुक्त व रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक,एसडीएम मीरगंज माह के तीसरे शनिवार को थाना फतेहगंज पश्चिमी के समाधान दिवस में मौजूद रहे।पीड़ितों की समस्याएं सुनी।समस्याओं के निस्तारण के लिए आश्वस्त किया।कहा कि यह सरकार की प्रमुख योजना है।फरियादियों को त्वरित न्याय दिया जाए।फतेहगंज पश्चिमी थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में अचानक मंडलायुक्त व डीआइजी के साथ ही एसडीएम मीरगंज पहुंच गए।फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए उसके समाधान के लिए जरूरी निर्देश दिए।कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल सके।इसमें किसी प्रकार की शिथलिता क्षम्य नहीं होगी।दिन में करीब एक बजे आयुक्त बरेली मंडल व पुलिस उप महानिरीक्षक थाने पर पहुंचे।अफसरों ने पहले समाधान दिवस के लंबित मामलों को देखने के लिए अभिलेखों का निरीक्षण किया।इसके बाद मौके पर आए शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना।दोनों अधिकारियों ने निर्देश दिया कि जिस उद्देश्य के तहत इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं,उसको पूरा होना चाहिए।शासन की मंशा के अनुरूप विवादों को त्वरित समाधान कराया जाए।कार्यक्रम के दौरान कुल दो दर्जन से अधिक मामले प्रस्तुत हुए और ज्यादातर मामले राजस्व विभाग से जुड़े हुए थे।जिसमें से कुछ का निस्तारण मौके पर किया गया।शेष के निस्तारण हेतु पुलिस विभाग व राजस्व विभाग के लोगों को निर्देश दिए गए।
बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट