नकुड/सहारनपुर- सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी ने सुनी जन समस्याएं शिकायतो के त्वरित निस्तारण के साथ ही चुनाव के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
ब्लॉक सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि छोटी से छोटी शिकायतो को गंभीरता से लेते हुए उनका त्वरित निस्तारण करना चाहिए चुनावी माहौल में छोटे विवाद भी कई बार बड़ा रूप ले लेते है इसलिए प्रत्येक घटना व समस्या को गंभीरता से लेते हुए विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए साथ ही गांव दर गांव जाकर पुलिस अराजक तत्वों की सूची बनाए जाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर कुल 27 शिकायते दर्ज की गई जिसमे एक कुतुबपुर के रामबीर की शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया है ।
इस मौके पर लगभग 37 गरीब लोगो को जिलाधिकारी ने कम्बल भी वितरित किए
इस मौके पर सी डी ओ विजय कुमार सी एम ओ डा संजीव मांगलिक डी एस ओ मनीष कुमार सिंह एस डी एम अजय कुमार अम्बष्ट सी ओ अरविंद सिंह पुडीर तहसीलदार राधेश्याम शर्मा न्यायिक तहसीलदार प्रकाश सिंह कोतवाल ह्रदय नारायण सिंह समेत दर्जनों जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी