वाराणसी- सम्पूर्णानंद संस्कृत युनिवर्सिटी में एबीवीपी ने भारी गहमागहमी के बीच सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में संपन्न हुए चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पैनल को जीत मिली है। विश्वविद्यालय के प्रमुख चारों पदों पर 7 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI ) का इस बार संस्कृत विश्वविद्यालय के चुनाव में खाता भी नहीं खुला।
मिली जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रांजल पांडेय ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी पंकज कुमार पांडेय को 136 वोटों के अंतर से हरा दिया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर शशिकांत पांडेय ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी जितेंद्र शर्मा को 170 मतों से शिकस्त दी। इसी प्रकार महामंत्री पद पर एबीवीपी के देवनारायण पांडेय ने 707 मत पाकर और पुस्तकालय मंत्री पद पर एबीवीपी के राधारमण पांडेय ने 640 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदियों को शिकस्त दी।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफ़ेसर शैलेश मिश्रा ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया सकुशल संपन्न करा ली गयी है। जीते हुए प्रत्याशियों को शपथ दिलवाने के बाद पुलिस की सुरक्षा में उन्हें उनके घर भेजा गया है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी