संपर्क पोर्टल एवं जन सुनवाई के प्रकरणों को एक सप्ताह में निस्तारित करें : जिलाधीश टीना डाबी

राजस्थान/बाड़मेर- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पिछले दो माह में जोडे़ गए आवेदकों में से पांच फीसदी की पात्रता की जांच करें। इसमें अपात्र पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाए। इसके अलावा गिव अप अभियान के तहत अपात्र लोगों को चिन्हित करते हुए उनको खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवाने के लिए प्रेरित किया जाए। ताकि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जरूरतमंद परिवारों को इसका अधिकाधिक फायदा मिल सके। जिला कलक्टर टीना डाबी ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उपखंड एवं विकास अधिकारियों, तहसीलदारों, तथा अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए यह बात कही।

जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि एनएफएसए के तहत अपात्र व्यक्तियों की जांच के कार्य को प्राथमिकता से संपादित करवाया जाए। उन्होंने इसके लिए जिला रसद अधिकारी को विस्तृत कार्य योजना बनाने हुए उसकी प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी ने टीबी मुक्त अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बीसीएमएचओ, सीएसओ को प्रतिदिन 100 एएनएम को 50 एवं आशा सहयोगिनी के लिए 20 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य निर्धारित करते हुए इसकी पालना सुनिश्चित करवाने के लिए कहा। जिला कलक्टर ने पेंशन प्रकरणों, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने संपर्क पोर्टल एवं जन सुनवाई में प्राप्त होने वाले प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए कम प्रगति वाले विभागीय अधिकारियों को अपेक्षित सुधार लाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अधिकतम एक सप्ताह में परिवेदनाओं का निस्तारण हो जाए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार ने निक्षय एप डाउनलोड करने एवं स्क्रीनिंग करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने जन शक्ति अभियान के तहत प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण करवाने एवं स्वीकृत कार्यों को त्वरित गति से प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रिचार्ज पिट ऐसे स्थानों पर बनाए जाए, जहां पर पानी का भराव रहता है। उन्होंने बताया कि अधिकाधिक आमजन को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाभांवित करवाने के लिए मेगा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, यूआईटी सचिव श्रवणसिंह राजावत, शिव उपखंड अधिकारी यक्ष चौधरी, बाड़मेर उपखंड अधिकारी यथार्थ शेखर, सेड़वा उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई, गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी केशव मीना, उप निदेशक सुरेन्द्र प्रतापसिंह, जिला रसद अधिकारी कंवराराम, मुख्य आयोजना अधिकारी नख्ताराम ईशराम, अधिशाषी अभियंता हनुमानराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *