शाहजहांपुर- शाहजहाँपुर कटियाटोला में सर्व वैश्य समाज की समीक्षा वैठक सर्व वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता “पोता” की अध्यक्षता में की गयी, बैठक का आयोजन जिला उपाध्यक्ष विवेक गुप्ता ने अपने अवास पर किया था इस बैठक में कई बातो पर चर्चा भी हुई,जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि किसी भी संगठन को चलाने हेतु कोष की आवश्यकता होती है इस लिये जल्द ही कोर कमेटी का गठन करके कोष की व्यवस्था की जायेगी और शीघ्र ही वैश्य समाज की ओर से अर्धवार्षिक पत्रिका का प्रारंभ भी किया जायगा इच्छुक सभी वैश्य वन्धु उस पत्रिका में अपने विवाह योग्य पुत्र – पुत्रियों का बायोडाटा उपलब्ध कराये जिसके माध्यम से उचित वर वधू मिल सके साथ ही इस पत्रिका मे वैश्य बन्धु विज्ञापन हेतु भी सम्पर्क कर सकते हैं,इस अवसर पर जिला महामंत्री दीपक वैश्य, युवा जिलाध्यक्ष रजत गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता अज़ीजगंज, जिला मीडिया प्रभारी शुभम् गुप्ता उर्फ रूबल, सुमित महाजन, संजय गुप्ता, नवीन गुप्ता,संरक्षक अनूप गुप्ता (कोल्हू वाले), अनुपम गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
– अंकित कुमार शर्मा के साथ शुभम गुप्ता