संदीप कुमार साह को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित

सोनभद्र/रेणुकूट- रेणुकूट नगर के युवा समाजसेवी संदीप कुमार साह को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कानपुर के गैलेक्सी होटल में मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल एवं राष्ट्रीय महामंत्री तपन अग्निहोत्री द्वारा अनमोल रत्न अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। अब तक संगठन में जिला उपाध्यक्ष रहे संदीप को सोनभद्र के जिलाध्यक्ष पद का जिम्मेदारी सौंपी गई। बता दें कि एक वर्ष पूर्व इस संस्था से जुड़े संदीप नगर व आसपास के इलाके में मुहिम चलाकर निर्धन एवं कमजोर तबके के बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है। अपने परिजनों के सहयोग से शिवापार्क में मानवता का स्ट्रीट स्कूल नाम से कोचिंग सेंटर संचालित करते हैं जहां झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दिया जाता है।और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को नगर के विद्यालयों में दाखिला दिलाकर पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था करते हैं। इसके अलावा मानवता का वस्त्र बैंक,मानवता का भोजन बैंक,समस्या समाधान केन्द्र और मानवता का पुस्तक केन्द्र संचालित कर जरुरतमंदों की सेवा कर रहे हैं।

रिपोर्ट:-राजेंद्र कुमार शाह/ सोनभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *