बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध हालात मे मौत हो गई। वही मायके पक्ष ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसके किसी अन्य महिला से प्रेम संबंध होने की बात कही है। साथ ही दहेज के लिए उत्पीड़न करने और मानसिक रूप से परेशान करने का भी आरोप लगाया है। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव बलीपुर के रहने वाले महेंद्र पटेल ने अपनी 25 वर्षीय बेटी सीमा की शादी साल 2017 मे भुता क्षेत्र मे पहरापुर बसावन नगरिया गांव निवासी अखिलेश कुमार के साथ की थी। इसके बाद अखिलेश अपनी पत्नी सीमा के साथ इज्जतनगर थाना क्षेत्र की रामेश्वर दयाल कॉलोनी मे परिवार के साथ रहकर बिल्वा गांव मे अस्पताल का संचालन करने लगा। इस बीच अखिलेश और सीमा के एक बेटी हुई जो सात साल की है। मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही अखिलेश अक्सर सीमा के साथ मारपीट और मानसिक उत्पीड़न करता था। जिससे सीमा मानसिक रूप से बीमार रहने लगी। इस बीच अखिलेश ने सीमा के साथ एक बार बेरहमी से पिटाई की और बेसुध हालत मे मायके मे उसको घर के पीछे फेंककर चला गया था। जब पीड़िता के माता-पिता को जानकारी हुई तो उन्होंने उपचार कराया। इसके कुछ महीने बाद समझा-बुझाकर सीमा को ससुराल के लिए विदा कर दिया। आरोप है शादी के बाद अखिलेश ने दहेज की मांग करके अपने ससुरालियों से करीब 33 लाख रुपये भी लिए है। इस बीच शुक्रवार को ससुराल मे सीमा की संदिग्ध हालत मे मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की बहन का आरोप है कि अखिलेश ने बिल्वा मे रहने वाली अपनी किसी प्रेमिका के चक्कर में सीमा की हत्या की है। फिलहाल मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव