वाराणसी/ जंसा-जंसा थाना क्षेत्र के बरनी पौना गाँव में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति में हुई युवती की मौत।बताया जाता है की रामधनी पटेल की पत्नी जगमन्नी देवी 45 की डेढ़ वर्षों से वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय में ईलाज चल रहा था।बिमारी से तंग आकर आज जगमन्नी देवी ने अपने कमरे में साडी के सहारे फाँसी लगाकर जान दे दी।जिस समय वह फंदे पर झूल रही थी उस समय रामधनी अपने बच्चों के साथ घर के बगल वाले खेत में सरसो काटने गया था वापस जब जगमन्नी का छोटा लड़का घर पानी पिने आया तो देखा की मम्मी के गले में कपड़ा बधा हुआ था और वह झूल रही थी यह देखते ही वह शोर मचाना शुरू कर दिया हल्ला गुल्ला सुन आस पास के लोग व रामधनी मौके पर आ पहुँचे व पुलिस को बगैर सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिए।वही ग्रामीणों के अनुसार वह बिमारी से तंग आ गयी थी जिससे अजीज आकर वह अपने परिवार को कष्ट में नही देखना चाहती थी और आज परिवार को छोड़कर चली गयी मृतक जगमन्नी देवी को 1 लड़की व 2 लड़का है।मृतक के पति रामधनी अत्यंत गरीब व पेशे से नाल वादक है नाल बजाकर वह अपने परिवार का भरण पोषण के साथ पत्नी का इलाज भी कराता था इतना सब परेशानी जगमन्नी से नही देख गया जिससे अजीज आकर आज वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
रिपोर्ट-:शिव कुमार श्रीवात्सव जंसा वाराणसी