संदिग्ध परिस्थिति में महिला बुरी तरह झुलसी,मौत

वाराणसी/जंसा-जंसा थाना क्षेत्र के परमन्दापुर(छावनी)स्थित अबुलास हाशमी मुम्बई में नौकरी करता था जिसकी कल की ट्रेन थी।नगीना बेगम 23 वर्ष ने अपने पति से अपने साथ बाहर ले जाने की बात कही जिस पर पति ने समझाया की मुम्बई में अभी अपना कुछ नही है कुछ दिन रुको फिर ले चलूँगा इतना समझाकर अबुलास कुरौना बाजार टहलने चला गया।नगीना से अबुलास ने कहा की हम अभी अपने साथ आपको नही ले जा सकता हूँ मैं आपको तुम्हारे मायके पहुँचा देता हूँ जहाँ तुम कुछ माह रहना फिर कुछ माह बाद जब मै वापस लौटूंगा तो उस समय जाते हुए तुमको साथ मुम्बई ले चलूँगा और हम आप साथ रहेंगे यह सब नगीना से बर्दास्त नही हुआ सोमवार शाम लगभग 5 बजे नगीना अपने ऊपर वाले कमरे की दरवाजा बन्द कर अपने ऊपर मिटटी का तेल छिड़क कर आग लगाली आग लगते ही वह जोर जोर से चिल्लाने लगी आवाज व कमरे में से निकलती आग की लपटे देख आस पास के लोग मौके पर पहुँचे और दरवाजा तोड़ कर जब तक उसकी आग को बुझाते तब तक वह बुरी तरह झुलस चुकी थी आनन फानन में परिजन उसे वाराणसी के मण्डलीय अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गयी है।जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही नगीना की हुईं मौत।नगीना के शादी 3 वर्ष पूर्व जंसा के परमन्दापुर(छावनी)के रहने वाले अबुलास हाशमी पुत्र बेचू हाशमी के साथ हुई थी।विगत 5 माह पूर्व आपरेशन से उसे एक मृत बेटी पैदा हुई थी।नगीना के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।गाँव में ग्रामीणों द्वारा अलग अलग चर्चा का विषय रहा की पति-पत्नी से लड़ाई झगड़ा हुई उसी बीच पति ने अपने पत्नी के ऊपर मिटटी का तेल छिड़क कर आग लगा दिया।वही इस बाबत जंसा थानाध्यक्ष हेमन्त कुमार सिंह का कहना है की नगीना के मायके वालो के तरफ से कोई तहरीर नही मिला लिखित तहरीर मिलने के बाद जाँच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट-:शिव कुमार श्रीवात्सव जंसा वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *