शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के रामचन्द्र मिशन थाना क्षेत्र के मोहल्ला गड़ी गाड़ीपुर में एक किशोरी ने मंगलवार सुबह फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। किस वजह से किशोरी ने जान दी यह अभी पता नहीं चला है। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक छानबीन के बाद पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मोहल्ला गड़ी गाड़ीपुर निवासी वाजिद अली की 14 वर्षीय पुत्री फुलवी ने कमरे में पंखे के कुंडे में दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकशी कर ली । घर वाले उस वक्त दूसरे कमरे में थे। जब सुबह फुलवी कमरे से देर तक नही निकली तो घर वालों ने कमरा खोला ।अंदर पंखे के कुंडे से दुपट्टे के सहारे फांसी पर झूल रहे शव को देख घर वालों के होश उड़ गए। किसी को समझ नहीं आ रहा कि आखिर किशोरी ने खुदकशी क्यों की है । परिजनों ने शव को निचे उतरा और घटना की जानकरी पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाहै।
थानाध्यक्ष का कहना है कि परिजनों ने अभी कोई तहरीर नही दी है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
-शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट