सीतापुर- जिले के रेउसा थाना क्षेत्र के बम्हनावा गांव में एक अधेड़ महिला ने फाँसी लगा कर आत्म हत्या कर ली ।उसका शव घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ पाया गया।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।बम्हनाव गांव के निवासी अफसर अली की पचास वर्षिय पत्नी सफीकुन का शव गुरुवार सुबह कमरे में रस्सी के सहारे फाँसी पर लटकता हुआ पाया गया।परिजनों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची, जहां शव कमरे में लटकता पाया गया।पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।इस बारे में थाना अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नही मिली है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी, और अगर तहरीर आती हैं तो मुकदमा भी दर्ज किया जायेगा।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो