मार्टीनगंज – दीदारगंज थानान्तर्गत गम्भिरी गांव में रिंकू ( 22 ) पत्नी हरेंद्र गौतम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।
मृतका रिंकू की शादी बिगत 13 मई को बड़ी धूम धाम से दान दहेज़ के साथ हरेंद्र पुत्र माले राम के साथ हुई । रिंकू के भाई तथा गांव के लोगों ने बताया कि शादी में 18000 ₹ तथा वाइक दहेज़ मे देकर शादी की गई थी ।लेकिन हरेंद्र द्वारा हमेशा एक लाख रुपए तथा अंगूठी व सोने की चेन की मांग की जाने लगी । उसकी मांग पूरी न होने के कारण हरेंद्र हमेशा दारू पीकर परिजनो तथा रिंकू को मारता पीटता था
शुक्रवार की देर शाम रिंकू को सांप काटने की सूचना रिंकू के मायके चकमकसूद जहाँ माहुल थाना अहरौला को दी गई
मृतका के मायके से मृतका का भाई सर्वेश व रोशन , अनिल , सतिराम , मन्टूलाल , ज्ञान मती तथा अनारा जब गम्भिरी पहुचे तो रिंकू मृत पड़ी थी । जिसकी सूचना थानाध्यक्ष दीदारगंज को दी गई । मौके पर पहुंच कर लास को कब्जे में ले लिया । मृतका के पिता बेचन निवासी ग्राम चकमकसूद जहाँ थाना अहरौला की तहरीर पर हरेन्द्र व उसके पिता माले राम को नामजद किया गया है लाश् को नायब तहसीलदार अरुण कुमार की निगरानी में सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
रिपोर्ट- राकेश वर्मा आजमगढ़