मीरजापुर – मामला जिगना के अहरौरा क्षेत्र का है आज शनिवार को एक 26 वर्षिय विवाहिता युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों मे फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।आज सुबह बगीचे में एक लड़की का लटकता शव देखकर गाव में कोहराम मच गया और गाव के ही एक युवक जिसका नाम सालिक है उन्होंने तत्काल 100 नंबर को फोन करके बुलाया । मौत की सूचना मिलते ही पीआरवी 1102 मौके पर पहुच कर थानाध्यक्ष अहरौरा को सूचित किया और कड़ी मसक्कत के बाद मृतका का शव पेड़ से नीचे उतारा गया मृतक का नाम नीलम पुत्री राधेश्याम उम्र लगभग 26 वर्ष ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों का कहना था कि विवाहिता ने प्रेम प्रसंग के वजह से फांसी लगाई ।परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष अहरौरा द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया और अग्रिम कार्यवाही करायी जा रही है।
– मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट