आजमगढ़ – शुक्रवार को सुबह बरदह थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के एक युवक की लाश गांव के बगल के गांव चकचोर्रा में संदिग्ध परिस्थितियों में जामुन के पेड़ से रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने देख कर सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कमालपुर गांव निवासी संजय बिंद 22 पुत्र भूलन बिंद गुरुवार की रात गांव के बाहर कमालपुर चौराहे पर रामलीला देखने गया था की शुक्रवार की सुबह गांव के बगल में चकचोर्रा गांव के सिवान में जामुन के पेड़ से रस्सी के सहारे लटका हुआ शव दिखाई दिया। सुबह जब ग्रामीण शौच करने गये तो देखा और इसकी सूचना पुलिस व घर वालों को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के पिता भूलन बिंद का कहना है मेरा पुत्र रात में भोजन करने के बाद गांव के चौराहे पर रामलीला देखने गया था की सुबह गांव से एक किलोमीटर दूरी पर चकचोर्रा गांव के सिवान में जामुन के पेंड पर रस्सी के सहारे लटका हुआ शव दिखाई दिया जिसको लोगों ने देखा और सूचना दिया तब जानकारी हुई जबकि गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। यह कैसे हुआ हम लोगों को नहीं मालूम है लेकिन लग रहा है आत्महत्या किया है। कोई बात थी जो बताया नही मृतक संजय बिंद तीन भाइयों में सबसे छोटा था शादी विवाह नहीं हुआ था माता पहले ही मर चुकी है। यह खेती बारी करता था इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया मृतक के पिता की तहरीर पर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक कोई ऐसी तहरीर नहीं पड़ी है जिससे कोई और बात आये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ मालूम होगा पुलिस जांच कर रही है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़