मुज़फ्फरनगर /रोहाना- संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत हो गयी । गांव के बाहरी छोर पर मिला युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । मृतक के शरीर पर बिजली के करन्ट लगने के निशान पाये जाने से परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक डेली शराब पीने का आदी था।
जानकारी के अनुसार थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव रोहाना में गांव के बाहरी छोर पर खाली जगह में एक युवक के मृत अवस्था में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर कई जगह बिजली के करन्ट लगने के निशान से ग्रामीण सकते में रह गए मृतक की शिनाख्त के लिए उसके परिजन रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक की शिनाख्त गांव के ही दिनेश पुत्र ऋषिपाल के रूप में की।
उधर सूचना मिलते ही चौकी रोहाना सहित यूपी 100 डायल एंव थाना प्रभारी कोतवाली अनिल कपरर्वान् सहित सीओ सिटी हरीश भदौरिया भारी फ़ोर्स के साथ मोके पर जा पहुंचे और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली जिस पर मृतक के परिजनों का कहना था की सुबह से ही मृतक दिनेश गांव के ही राजू के साथ घर से निकला था तथा पूरा दिन हम लोग इन्हें पूरे गांव में ढूंढ कर थक चुके थे और देर शाम दिनेश के शव मिलने की सूचना पर यहां पहुंचे है जबकि राजू का कोई अता पता नही है।
मृतक के परिजनों ने रोते हुए पुलिस अधिकारीयों को बताया की मृतक हर रोज शराब जरूर पीता था मगर शाम को वापस घर लौट आया करता था । उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया की उनके पुत्र को करंट लगाकर उसकी हत्या की गई है जिस कारण मृतक के शरीर पर बिजली के करन्ट के निशान पाए गए है। जबकि जिस जगह मृतक का शव मिला है वहां आस पास भी कहीं बिजली के तार आदि नही है मृतक के परिजनों ने उनके पुत्र की हत्या किये जाने की आशंका जताई है और पुलिस से कार्यवाही की मांग की है । वहीं जब इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी कोतवाली अनिल कपर्वान से बात की गई तो उन्होंने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया गया है पी एम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह