आजमगढ़- संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर मंगलवार को हरबंशपुर स्थित रविदास मंदिर पर विभिन्न कार्यक्रमों आयोजन किया गया। इस मौके पर सुबह से ही मंदिर पर लोग दर्शन पूजन को आते रहे एवं महिलाओं ने संत रविदास का विधिवत् पूजन अर्चन कर उनके के कार्यों को गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर धीरज कुमार मिन्टू ने कहाकि संत रविदास जी के पद्चिन्हो पर चलकर ही स्वस्थ समाज की स्थापना हो सकती है। आगे उन्होने सभी को उनके दिखाये हुये मार्गों पर चलने का संकल्प दिलाया। इस दौरान पूर्व सांसद बलिहारी बाबू गोविंद प्रसादए मुखलाल कवल राम डा बलिराम आजाद अरिमर्दन आनन्द कुमार अनिल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। शिक्षक दिनेश सिंह द्वारा अपने बेलईसा मंडी परिषद के पास स्थित आवास पर भक्तिसंत रविदास की जयंती पर साहित्यिक गोष्ठी का रामवृक्ष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पंडित जन्मेजय पाठक मौजूद रहे। जन्मेजय पाठक ने कहाकि निर्णुण भक्ति में ज्ञानमार्गी धारा के संतकवि रविदास ने तत्कालीन भारतीय व अभारतीयों की प्रतिदिन होने वाली आत्मघाती कट्टर धार्मिक लड़ाईयों के बीच जीवन गंवाते लोगों को प्रेमभाव से सहज.समरज जीवन बीताने का संदेश दिया। ऊंच नीच की भावना से ग्रस्त लोगों को कुरीतियों से हटने तथा मानव द्वारा ही मानव जाति में किसी को पदुदलितए अछूतए असहाय बना विराट सर्वव्यापी ईश्वर के समक्ष अत्याचार करने को घोर अपराध कहा। रविदास जी अपने जीविका का कार्य करते हुये वैचारिक दृढ़ता से संत भाषा में समाज के त्रस्त हुये लोगों को ज्ञान का उपदेश करते रहे। डा दिनेश उपाध्याय ने कहाकि संत रविदास का जन्म सन् 1433 में पूर्णिमा के दिन काशी में हुआ था। वह समाज में अपने भुक्तभोगी जीवन से प्राप्त अनुभवों के आधार पर दुख से छुटकारा के लिए ज्ञान का उपदेश किये। सामाजिक विकास की मुख्य धारा से अलग.थलग पड़ चुके निरीह व्यक्तियों को वैचारिक दृढ़ता से प्रेम सद्भाव से जीवन बनाने को प्रेरित किया। विनय प्रकाश विश्वकर्मा ने कहाकि रविदास जी अपने रचना में मानवीय सत्ता पर किसी कट्टर वैचारिक भावनाओं से आत्मघाती कार्य करने को कड़ी फटकार लगाते हुये धार्मिक उन्माद में निर्दयता से संघार न करने का उपदेश दिए। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे रामवृक्ष सिंह ने भी रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला और आये हुये सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शिवधन राम बनवारी दयाशंकर उपाध्याय सरोज कुमार सिंह अरविन्द यादव अवधेश कुमार शशिकांत सिंह मधुकर अस्थाना आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़