खमरिया/ भदोही- नगर के होनहार छात्र संजीव कुमार मौर्य देश के सिविल सेवा आईएएस की परीक्षा में 89 वां रैंक प्राप्त कर खमरिया नगर का ही नहीं पूरे जनपद को गर्वान्वित किया। उक्त बातें खमरियाँ नगर पंचायत अध्यक्ष नन्द कुमार मौर्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि 89 वां रैंक प्राप्त करने वाले संजीव कुमार मौर्य ने जहां खमरिया वासियों का सर फख्र से ऊंचा किया है तो वहीं देश व प्रदेश में भी भदोही जनपद का नाम रौशन किया। श्री मौर्य ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आशा जताई कि आने वाले समय में जनपद भदोही के होनहार छात्र इसी तरह से नाम रौशन करते रहेंगे। कहा की आईएएस की परीक्षा पास करने वाले छात्र के पिता ओमप्रकाश मौर्य खमरिया के पूर्व सभासद एवं परिजन भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अपने लाडले को अच्छी परवरिश और अच्छी तरबियत दी। कहा शिक्षा से ही देश को उन्नति पर लाया जा सकता है। एक वक्त रोटी काम खाएं मगर अपने बच्चो को शिक्षित जरूर करें शिक्षा से जहां समाज को सुधारा जा सकता है तो वहीं शिक्षा से ही संस्कार प्राप्त होते है। कहा बड़े ही गर्वान्वित परिवार और समाज के निगाह में संभ्रांत वो लोग होते है जिनके बच्चे शिक्षित होते हुए संस्कारिक होते है और देश प्रदेश का नाम रौशन करते है। कहा बुलंद मकाम हासिल करना चाहते हो तो अपने आपको तालीम के साँचे में ढालो। जनपद भदोही के संजीव कुमार मौर्य के आईएएस परीक्षा में 89 वां रैंक लाए जाने पर श्री मौर्य ने उन्हें फूल माला पहना कर जहां बधाई दी तो वहीँ उनके पिता को भी मुबारकबाद पेश की। इस अवसर पर अध्यक्ष के संग सभासद गण भी बधाई देने पर मौजूद रहे।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी