संजय कम्युनिटी हॉल मे लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री को सुना, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

बरेली। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन संवाद कार्यक्रम को सुनने संजय कम्युनिटी हॉल में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कार्यक्रम में प्रशासन ने 15 योजनाओं के 650 लाभार्थियों के बैठने की व्यवस्था की थी लेकिन प्रशासन की उम्मीद से अधिक लोग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। सीटें कम पड़ने पर प्रधानमंत्री का संबोधन लोगों को खड़े होकर सुनना पड़ा। प्रधानमंत्री का हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर मे गरीब कल्याण सम्मेलन व जनसंवाद का कार्यक्रम हुआ। जन संवाद कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री ने सरकारी योजनाओं से लाभांवित हुए लोगों से बातचीत की। कार्यक्रम मे बरेली मंडल के किसी व्यक्ति से पीएम ने बात तो नही की लेकिन लोग इसी उम्मीद के साथ कार्यक्रम मे शामिल हुए थे कि शायद उनसे प्रधानमंत्री बात करेंगे। कार्यक्रम मे उपस्थित लाभार्थियों की जानकारी देते हुए किसान सम्मान निधि की एक किस्त डीबीटी के माध्यम से हस्तान्तरित की गयी। जिला कृषि अधिकारी के अनुसार जनपद के पांच लाख दो किसानों का डाटा ग्यारहवीं किस्त के लिए भेजा गया था। परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह ने बताया कि जनपद की 13 बीसी सखियों को राजधानी लखनऊ मे इसी समारोह मे भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। यहां करीब 60 सखियां शामिल हुई। सभी बैंक करेस्पांडेंट सखियों को हैंडलूम की एक डिज़ाइनर एक साड़ी भी प्रदान की गई। इस साड़ी के पल्लू पर बीसी सखी लिखा भी है ताकि ग्रामीण क्षेत्र में इनकी एक पहचान बने। कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, पोषण अभियान, मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन और वन नेशन वन राशन कार्ड तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के बारे में लोगों से जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में कमिश्नर आर रमेश कुमार, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग, सीएमओ डा. बलवीर सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी डा. अनुराग गौतम, एसीएमओ डा. आरएन गिरी, एसीएमओ (प्रशासन) हरपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बरेली पवन शर्मा, जिलाध्यक्ष आंवला वीरसिंह पाल, भाजपा नेता प्रशांत पटेल आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *