बरेली। गर्मी मे लोड बढ़ते ही ट्रांसफार्मर जवाब देने लगे है। संजयनगर क्षेत्र मे सोमवार को ट्रांसफार्मर में खराबी होने के चलते लगातार 10 घंटे की कटौती से नाराज उपभोक्ताओं ने रात को सड़क पर सीढ़ी लगाकर जाम लगाने के बाद बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद अधिकारियों ने ट्राली ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली आपूर्ति को बहाल कराया। शहर में बिजली कटौती का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज फाल्ट से बिजली कटौती का समय और लंबा होता जा रहा है। संजय नगर में लगे ट्रांसफार्मर में सोमवार को दोपहर 12 बजे खराबी आ गई। इसके चलते ट्रांसफार्मर से केवल दो ही फेस आ रहे थे, लेकिन एक फेस नही आने से उपभोक्ताओं के घरों में बिजली की आपूर्ति नही हो रही थी। बिजली कटौती की शिकायत क्षेत्र के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से की, लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ। संजय नगर क्षेत्र के उपभोक्ता भीषण गर्मी में बिजली कटौती से नाराज होकर रात 10:00 बजे हंगामा करने के लिए सड़क पर पहुंच गए। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि 3 दिन से ट्रांसफार्मर मे दिक्कत है, लेकिन अधिकारियों ने उसका समाधान नहीं किया। आक्रोशित उपभोक्ताओं ने सड़क पर सीढ़ी लगाकर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। उपभोक्ताओं का आक्रोश देखकर मौके पर फाल्ट ठीक कर रहे है कर्मचारी भाग गए। अधिशासी अभियंता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर में दिक्कत के चलते बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी. लोगों का हंगामा देखते हुए ट्राली ट्रांसफार्मर को मौके पर भेजा गया है और रात 11 बजे तक बिजली आपूर्ति को बहाल कर दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव