संजयनगर के युवक पर फायरिंग मामले मे 31 लोगो पर मुकदमा दर्ज

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के संजयनगर मे युवक पर फायरिंग के मामले मे पुलिस ने छह नामजद समेत 31 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। एफआईआर मे कार से अपहरण कर अधमरी हालत मे फेंकने का भी आरोप लगाया है। पुराना शहर चक महमूद निवासी अरुन सागर ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र मे बताया कि वह अपने दोस्त के घर संजयनगर जा रहा था। रास्ते मे हिस्ट्रीशीटर भूरा यादव और रोहित ठाकुर ने अपने साथी संजय राना, दरिया, अंकित राना, रोहित यादव समेत 25 अज्ञात ने जातिसूचक शब्द कहे। उसने जब गाली देने का विरोध किया तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट की। जान बचाकर वह अपने दोस्त के घर की तरफ भागा तो दबंगों ने फायरिंग कर दी और कार से अपहरण कर लिया। चलती कार में मारपीट की और अधमरी हालत मे चलती कार से ईट पजाया चौराहा पर फेंककर फरार हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने जानलेवा हमला, अपहरण, एससीएसटी एक्ट समेत कई धाराओं में छह नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *