संचारी रोग नियंत्रण माह का वन मंत्री ने किया शुभारंभ, साफ-सफाई देगी संचारी रोगों को मात

बरेली। संचारी रोगों से बचने के लिए अपनी और आसपास की सफाई बहुत जरूरी है। इससे बचने के लिए साफ-सफाई और जागरूकता बहुत जरूरी है। रोगों से बचने के लिए साफ-सफाई और जागरूकता बहुत जरूरी है। जनमानस को जागरूक करने के लिए ही संचारी रोग नियंत्रण के साथ दस्तक अभियान शुरू किया जा रहा है। यह बातें वन पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार ने अभियान का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बच्चों को नजर से बचाने के लिए माताएं काला टीका लगाती है। उसी प्रकार बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण जरुर करवाएं। इस अवसर पर सीडीओ जग प्रवेश, सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन, सीबीगंज यूपीएचसी की प्रभारी डॉ. मधु गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली की भी शुरुआत की एवं संचारी रोग नियंत्रण करने के लिए सभी को शपथ दिलाई। सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने कहा कि बीमारी होने से पहले ही बचाव कर लिया जाए तो अच्छा है। लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए। जनता के स्वास्थ्य के लिए सरकार जरूरी कदम उठा रही है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रशांत रंजन ने बताया कि मच्छरों से डेंगू, जेई, मलेरिया, चिकनगुनिया  फैलता है। बचाव के लिए एक तो सामान्य साफ-सफाई, दूसरा नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई जरूरी है। इस अवसर पर नोडल अधिकारी अर्बन डॉ सी पी सिंह, डीयूसी अकबर हुसैन, डब्ल्यूएचओ से डॉ. कौशिक, यूनिसेफ के मंडल समन्वयक आरिफ हसन, यूनिसेफ के जिला समन्वयक नुरुल निशा उपस्थित रहे। बिथरी चैनपुर सीएचसी में संचारी रोग के नोडल अधिकारी डॉ हरपाल सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डीएमओ डी आर सिंह और सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित गंगवार मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *