संचारी रोग अभियान की सफलता को ग्रामीणों का सहयोग जरूरी- सीएमओ

बरेली। जनपद के ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद ब्लाक सभागार में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक मे सीएमओ ने कहा कि संचारी रोग की रोकथाम को चलाए जा रहे अभियान की सफलता के लिए ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रधानों, सचिवों और सफाई कर्मियों की बैठक आयोजित हुई। इसमें सीएमओ डा.विश्राम सिंह ने ग्राम पंचायतों में फैलने वाले संचारी रोगों की जानकारी देते हुए कहा कि एक से लेकर 31 अक्टूबर तक गांवों में संचारी रोग रोकथाम करने को अभियान चलाया जाएगा। इसमें दवा का छिड़काव कराने, मच्छरों का लार्वा नष्ट करने का कार्य होगा। प्रधान गलियों में पानी निकासी की व्यवस्था कराएं और कहीं पर भी जल जमा न होने दें। हैंडपंपों के पानी की जांच कराएं। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने में ग्रामीणों का सहयोग मांगा है। जिला मलेरिया अधिकारी सतेंद्र सिंह, सीएचसी प्रभारी डा.विवेक कुमार, बीडीओ भगवान दास, विश्व स्वास्थ्य संगठन के पुरुषोत्तम गंगवार, पूर्व प्रमुख वेदप्रकाश यादव ने विचार व्यक्त किए। एडीओ पंचायत रामकुमार उपाध्याय, गुलशन गुप्ता, नीरज सक्सेना मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *