संचारी रोगों के खिलाफ अभियान शुरू, आशा व आंगनबाड़ी घर-घर जाकर देंगी बचाव की जानकारी

बरेली।  डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए एक महीने तक चलने वाला संचारी रोग अभियान शनिवार को वन पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार ने सीबीगंज यूपीएचसी पर फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया। अर्बन नोडल अधिकारी डॉ सीपी सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन और सीबीगंज यूपीएचसी की प्रभारी डॉ. मधु गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली का आगाज किया एवं संचारी रोग नियंत्रण करने के लिए सभी को शपथ दिलाई। राज्यमंत्री ने कहा कि बारिश मे जलभराव से मच्छर पनपते है और इससे डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया जैसी बीमारियां फैलती है। इसलिए संचारी रोगों से बचने के लिए आसपास की सफाई जरूरी है। उन्होंने कहा कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह लोगों को टीबी और फाइलेरिया से बचाव की भी जानकारी दे। इस अवसर पर मण्डलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ अखिलेश्वर सिंह, डब्ल्यूएचओ से डॉ. कौशिक, चाई से फैजान अली और मनीष, जेएसआई से शमीम, डीएमओ डीआर सिंह और यूएनडीपी से धर्मेंद्र चौहान, फैमिली हेल्थ इंडिया से दुर्गेश अग्रवाल, डब्ल्यूएचओ से फील्ड मॉनिटर नरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *