बरेली। जनपद मुजफ्फरनगर के मोरना में स्थित शुकतीर्थ स्थित स्वामी कल्याण देव एसडी इंटर कालेज में आयोजित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तीन दिवसीय चिंतन शिविर के अंतिम दिन शिक्षकों की सात सूत्रीय मांगों को मुख्यमंत्री से पूरा कराने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही मांगे पूरी न होने पर संघर्ष व आंदोलन का भी निर्णय लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों को विनियमित कराने व वेतन भुगतान संबंधित कोर्ट के नवीनतम निर्णय का अनुपालन कराया जाएगा। शिविर में शिक्षकों व कर्मचरियों को पुरानी पेंशन, वित्त विहीन शिक्षकों को सहायता प्राप्त विद्यालयों के समान कार्य के लिए समान वेतन, तदर्थ शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार रुके हुए वेतन को प्रदान कर उन्हें विनियमित करने, आठवें वेतन आयोग का गठन करने तथा 2020 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार निर्धारित छात्र संख्या एवं वादन के आधार पर जनशक्ति का निर्धारण करते हुए समायोजन की नीति बनाने के साथ अन्य सात सूत्रीय मांगो को पूरा करने के लिए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को देने का निर्णय किया गया। मांगे पूरी न होने पर संघर्ष व आंदोलन करने का भी निश्चय किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह व संचालन महामन्त्री राम बाबू शास्त्री ने किया। इस अवसर पर महेश चंद्र शर्मा, रजनीश चौहान, वेदपाल सिंह, सोमदेव सिंह, संजीव कुमार, लवकुश मिश्रा, रजनीश चौहान, सुलेखा जैन, मारकंडेय सिंह, अनिरूद्ध त्रिपाठी, हरिशंकर भारती, अरुण शर्मा, सुधीर सिंह, गुरुशरण सिंह, सुंदरपाल सिंह, नरेंद्र कुमार, वेदपाल बालियान, सोमदेव सिंह सहित प्रदेश के समस्त जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव