संगोष्ठी मे अभिभावकों व छात्रों को बताया शिक्षा का महत्व, नामांकन पर भी दिया जोर

दुनका, बरेली। बुधवार को कुंवर ढाकन लाल इंटर कॉलेज सहोड़ा शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक कुंवर महीपाल सिंह, प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार शर्मा तथा विशिष्ट अतिथियों ने सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने समाज मे शिक्षा के महत्व को दर्शाने वाले मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। स्टार मेकर चैनल के राज्य स्तरीय गायन प्रतियोगिता मे पुरस्कार विजेता कक्षा नौ के छात्र सागर दास का देश भक्ति गीत व विद्यालय की छात्राओं का देशभक्ति गीत पर नृत्य काफी सराहा गया। प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर प्रकाश डाला। विद्यालय प्रबंधक कुंवर महीपाल सिंह ने क्षेत्र के लोगों से अपील कि वे अपने पाल्यों को शिक्षा दिलाने के लिए उन्हें विद्यालय मे प्रवेश दिलाएं। विद्यालय के पुरातन छात्र हेमंत वशिष्ठ, सुरेश चंद शर्मा, राजेश शर्मा व महेंद्र हिंदू आदि ने भी अभिभावकों को समाज मे शिक्षा के महत्व के बारे मे विस्तार से बताया और प्रत्येक बच्चे को प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति अध्यक्ष नत्थूलाल व संचालन विज्ञान शिक्षक सुनील कुमार शर्मा ने किया। शिक्षक धीरज शर्मा ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यालय परिवार ने आए हुए अतिथियों को माल्यार्पण कर पटका पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। प्रवीण कुमार ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर राजीव कुमार, धीरज भट्ट, गजेंद्र शर्मा, गुरुपाल सिंह, रविकांत मिश्रा, मुनीश कुमार, सत्यप्रकाश, गजेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, मीनू सक्सेना, राकेश कुमार, जितेश गंगवार, सौरभ, भारत सिंह, महेंद्र व फिरासत अली आदि ने व्यवस्था बनाने मे सहयोग किया। वीरपाल पांडेय, प्रदीप प्रधान, बाबू शेख व भुवन चंद्र आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *