बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की शाखा फतेहगंज पश्चिमी की बैठक कम्पोजिट विद्यालय खिरका मे हुई। इसमें पुरानी पेंशन सहित शिक्षकों की अनेक समस्याओं को लेकर शिक्षक मुखर रहे। गोष्ठी की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष हरीश बाबू गंगवार ने की। गोष्ठी मे प्रदेश एवं जिला कार्य समिति द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम मे 18 सूत्री मांग पत्र को बिंदुवार पढ़ा गया। कोषाध्यक्ष गुलरेज जैदी ने कार्यसमिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संगठन की रणनीति एवं आगामी कार्यक्रमों के बारे मे विस्तार से बताया गया। ब्लॉक मंत्री संजय कुमार शर्मा ने पदाधिकारियों एवं सदस्यों से विकास क्षेत्र के शिक्षकों, शिक्षिकाओं को इसकी जानकारी देने के साथ प्रेरित करने को कहा गया। गोष्ठी मे जितेंद्र पाल सिंह, सीमा अग्रवाल, प्रीति चौधरी, संजीत प्रकाश सक्सेना, प्रदीप पाण्डेय, समर पाल गंगवार, मनोज शर्मा, संदीप गुप्ता, अवशेष सिंह, ओमकार शरण, कुसुम लता, कुलदीप मिश्रा, ज्ञान प्रकाश, अमित सिंह, प्रांजल शुक्ला एवं राम भरोसे लाल सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव