बरेली। गालों मुस्कुरालो वेलफेयर सोसाइटी की ओर से बरेली क्लब मे रविवार को होली मिलन समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। शुरुआत मुख्य अतिथि महापौर डॉ उमेश गौतम ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। संस्था के सभी सदस्यों ने अपनी गायन प्रस्तुत करके मनोरंजक बनाया। सुरीली आवाज पर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। सदस्यों की हर प्रस्तुतियों पर दर्शक मंत्रमुग्ध हुए। उसके बाद सभी ने पुष्पवर्षा कर पारस्परिक सौहार्द एवम समरस्ता का सन्देश दिया। महापौर डॉ उमेश गौतम ने कहा कि आप अपने दिमाग की कसरत करना चाहते है तो संगीत सुनें। ऐसी बहुत कम चीजे हैं जो संगीत की तरह मस्तिष्क को उत्तेजित करती है। क्लब के अध्यक्ष अशोक सक्सेना, सचिव अरुण शर्मा ने अपने अपने विचार रखे। अंत मे क्लब के कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश ओबेराय, मीडिया प्रभारी विजय शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर कंचन शर्मा, बेबी कुमारी, माला शर्मा, पारूल श्रीवास्तव, अनीता, नीरा उप्पल, प्रीति गोयल, रेनू श्रीवास्तव, संध्या अग्रवाल, सुमति सक्सेना, सुरेखा मिश्रा, उपमा दर्शन, मीणा अरोड़ा, नमिता गोविल, किरण पाठक, सीमा सक्सेना, निधि मेहरा, नीतू टंडन, रंजना ओबेराय, अर्चना मिश्रा, सीमा जौहरी, वर्षा शर्मा सहित 15 पुरुष सदस्य आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव