वाराणसी- वाराणसी संकटमोचन मंदिर को बम से उड़ाने कस धमकी भरा पत्र मिलने के बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गई हैं । संकटमोचन मंदिर काफी पुराना और प्रसिद्ध मंदिर है। देश विदेश से लोग यहाँ दर्शन के लिए आते हैं। वही 2006 में हुए मंदिर परिसर में बम धमाके के बाद से मंदिर में सुरक्षा को बढ़ा दिया था।वही एक बार फिर से मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दिया है। पत्र में लिखा है कि 2006 में हमारे द्वारा ही मंदिर में बम धमाका किया गया था। और पिछली बार से ज्यादा बड़ा बम धमाका करने की बात भी कहा है इस पत्र के मिलने के बाद से मंदिर परिसर से लेकर जिला प्रशासन हड़कंप मच गया। इस पत्र को लेकर लंका थाने में मामले को दर्ज करा दिया गया है। जिसके बाद से मंदिर की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है। वहीं मंदिर के महंत विश्वम्भर नाथ मिश्र ने कहा है कि सभी लोग चौकसी बरतें। मंदिर के आस- पास कुछ भी अजीब दिखे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को बताये।
बता दें कि मंदिर के महंत विश्वम्भर नाथ मिश्र को मंगलवार की देर शाम को पत्र मिला जिसमे मंदिर को उड़ने की धमकी दी गयी है।ये पत्र मंदिर में डाक द्वारा मिला था जो की लिफाफे में बंद था।
पत्र के मामले को गंभीरता से लेते हुए लंका पुलिस ने पत्र में लिखे हुए नाम के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। वहीँ इस मामले पर एसएसपी ने बताया की मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लेकिन पत्र जिस प्रकार आया है उससे ये मामला कुछ और ही लगता है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी