मध्यप्रदेश/ रतलाम -श्रृंगार धरा का अभियान पूरे जिले में संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में हरएक ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण किए जाने की योजना बनाई गई है। अभियान का शुभारम्भ आज शनिवार को किया गया। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण हुआ। जिले भर में लगभग पौने दो लाख पौधे लगाए गए।
रतलाम जनपद पंचायत के ग्राम अमलेटा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईडा थे। विशिष्ठ अतिथियों में जिला पंचायत उपाध्यक्ष डी.पी. धाकड, जनपद पंचायत रतलाम अध्यक्ष श्रीमती संगीता-मुकेश मालवीय, उपाध्यक्ष जुझारसिंह जोधा, अतिरिक्त सीईओ जिपं दिनेश वर्मा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों ने विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों का रोपण स्कूल परिसर में किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा ने इस दौरान अपने सम्बोधन में सभी से आग्रह किया कि जीवन में वृक्षों की महत्ता को देखते हुए प्रत्येक परिवार यह संकल्प लेवे कि अपने सभी पारिवारिक अवसरों पर वृक्ष अवश्य लगाएंगे। उन्होंने कहा कि वृक्ष कितने महत्वपूर्ण होते हैं हमारे जीवन के लिए, यह सभी जानते हैं परन्तु आवश्यकता अपने परिवेश में वृक्षारोपण के प्रति जागरुकता की है। जनजीवन में सभी लोग वृक्षारोपण के लिए सदैव जागरुकता रखेगे तो हमारी धरती एवं पर्यावरण का श्रृंगार सतत् बना रहेगा।
उपाध्यक्ष डी.पी. धाकड ने कहा कि वृक्ष लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा और संवर्धन बेहद महत्वपूर्ण है। सम्मान उन लोगों का होना चाहिए, जिन्होंने किसी पौधो को बड़ा कर दिया। जुझारसिंह जोधा ने कहा कि पेड़ों से हमें आक्सीजन, धरती को हरियाली मिलती है। पेड़ों के महत्व को सभी समझें और अपने जीवन में वृक्षारोपण को एक आन्दोलन के रुप में शामिल करें।
अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत दिनेश वर्मा ने अपने उद्बोधन में श्रृंगार धरा का अभियान के बारे में जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में वृक्षारोपण किया जा रहा है। कार्यक्रम में हाईस्कूल के शिक्षक सैयद मंसूर अली का बच्चों के स्पोर्ट्स के प्रति योगदान के लिए सम्मान किया गया। इसके अलावा स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों का भी सम्मान हुआ।
राजेश परमार , आगर मालवा