सहारनपुर- गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री साई सिद्ध पीठ मंदिर में नव वर्ष मनाया गया। इस अवसर पर 51 सुगंधित द्रव्यों से श्री साई बाबा का महाभिषेक किया गया। तत्पश्चात बाबा को पीले वस्त्र धारण कराये गये।जिससे बाबा की छवि आलौकिक हो गयी।उपस्थित जनसमूह मंत्र मुग्ध सा हो गया ऐसा प्रतीत हो रहा था। मंदिर परिसर में सुबह 9 बजे से ही भण्डारे का आयोजन किया गया था जिसमे उपस्थित सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
नव वर्ष की पावन बेला पर साई भजन संध्या का भी आयोजन किया गया था।जिसमे हरियाणा की मशहूर गायिका वर्षा रागिनी एवं भजन सम्राट सूफी गायक मनोज साई एण्ड पार्टी द्वारा बाबा के भजनो को गाया गया जिसका उपस्थित जनसमुदाय ने भरपूर आनंद लिया।
इस अवसर पर बेरोजगार महिलाओ को व्यवसाय मिल सके और अपने परिवार का पालन पोषण कर सके इसके लिए निशुल्क प्रशिक्षण सिलाई सेवा केंद्र का भी उद्घाटन पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा जी ,महानगर अध्यक्ष राकेश जैन जी , श्री साई सिद्ध पीठ जी के अध्यक्ष डाक्टर पी डी गर्ग जी व विनीत कर्णवाल जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे राकेश सिंह,श्रीमती राधा गर्ग,अभिनव गर्ग,श्रीमती स्वाति गर्ग,आशू जैन,मुकेश सेठी,संदीप वर्मा,सुनील गोयल,हितेंद्र शर्मा,हरीश गुलाटी जी का सहयोग रहा।कार्यक्रम उपरांत सभी भक्तों ने बाबा से विश्व मे सुख शांति व उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।
