*आरएसएस विभाग प्रचारक, महानगर प्रचारक, नगर कार्यवाही ने राम यात्रा प्रारम्भ करायी
*कई गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित
बरेली। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उपलक्ष में श्री भोलेनाथ ग्लोबल हॉस्पिटल में सुंदरकांड का पाठ कराया गया। उसके बाद राम यात्रा को आरएसएस विभाग प्रचारक, महानगर प्रचारक, नगर कार्यवाही द्वारा राम यात्रा प्रारंभ कराई गई। यात्रा श्री भोलेनाथ ग्लोबल हॉस्पिटल से नदिया ज्यादा केसरपुरा होते हुए नवादा ब्रानान गई। भगवान श्री राम की शोभा यात्रा का स्वागत जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ किया गया, एवं राम भक्तों ने आरती उतारकर अपने प्रभु श्री राम का स्वागत-सत्कार किया। राम यात्रा में डॉ विनोद राठौर, डॉ अमित राठौर, डॉ विमल भारद्वाज, अंकुर सक्सेना, डॉ प्रमोद राठौड़, कुलदीप शर्मा, सुशील पटेल, शिवम, क्षितिज अलोक उपस्थित रहे।
– बरेली से आशीष जौहरी
