श्री नरसिंह भगवान के चरणों में अर्पण करते हुए 165 वीं श्री रामलीला का पुस्तक का हुआ विमोचन

बरेली- विश्व प्रसिद्ध श्री रामलीला सभा बरेली द्वारा आयोजित होली पर होने वाली श्री राम लीला का पुस्तक विमोचन आज किया गया। जिसमें सभी पदाधिकारी राम भक्त उपस्थित रहे।

संस्था के अध्यक्ष राजू मिश्रा ने बताया आज श्री नरसिंह मंदिर पर परंपरागत विधि विधान से सभी राम भक्तों ने 165 वी श्री रामलीला का पुस्तक विमोचन श्री नरसिंह भगवान के चरणों में अर्पण करते हुए किया गया। संरक्षक सर्वेश रस्तोगी ने बताया विश्व में एकमात्र बरेली उत्तर प्रदेश में होने वाली रामनीला है जो होली पर होती है। महामंत्री सुनील रस्तोगी और गौरव सक्सेना ने बताया यह रामलीला सभी के सहयोग से होती है और हमारा प्रयास रहता है इसे बमनपुरी की रामलीला न बनाकर पूरे बरेली की रामलीला बनाई जाए जिसका हिसाब किताब शीशे की तरह पारदर्शिता से होता है और पुस्तक में लिखित है।

प्रवक्ता विशाल मेहरोत्रा ने बताया 165 वी रामलीला इस बार महाकुंभ को समर्पित रहेगी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने पूरे विश्व को दिखा दिया 60 करोड लोग किस तरह से बिना जाति धर्म के पूछे गंगा में स्नान कर महाकुंभ का आनंद लिया है।विवेक शर्मा और राजकुमार गुप्ता ने बताया इस बार भव्य श्री रामबरात होली पर 13 मार्च को धूमधाम से निकाली जाएगी।

पंडित सुरेश कटिहा और दिनेश दद्दा ने बताया श्री राम लीला करने वाले मंडली अयोध्या से आएगी जिसमें शहर वासियों को इस बार नए रूप स्वरुप में कलाकार प्रस्तुति देंगे।कार्यक्रम सारे पुस्तक में लिखित है उसी प्रकार श्री राम लीला होगी।

आज के पुस्तक विमोचन पर अजीत रस्तोगी (बॉबी), नीरज रस्तोगी, दीपेन्द्र वर्मा, सर्वेश रस्तोगी (सप्पू), अखिलेश अग्रवाल, मनोज रस्तोगी, पंडित विनोद शर्मा, अशोक गुप्ता आदि सभी रामभक्त उपस्थित रहे।मीडिया का कार्यभार सचिन श्याम भारतीय और कौशिक टंडन संभालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *