श्री दिगम्बर जैन महावीर जिनालय मन्दिर में श्रद्धालुओं ने बड़ी भक्ति भाव के साथ की पूजा अर्चना

हरियाणा/रोहतक- ग्रीन रोड में स्थित श्री दिगम्बर जैन महावीर जिनालय मन्दिर में 8 दिवसीय संगीतमय श्री 1008 सिद्धचक्र महामण्डल विधान के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने बड़ी भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना व विधान किया।
मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया आज सुबह से ही मंदिर में दर्शन करने के लिये भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ रही है और पूरे रोहतक शहर में श्रद्धालु श्री सिद्धचक्र विधान की पूजा कर धर्म लाभ ले रहे हैं।
प्रात: 5.30 बजे बजे भगवान श्री आदिनाथ भगवान जी का जलाअभिषेक एवं महाशांति धारा समाज सेवी अजीत जैन व अनुज जैन ने परिवार सहित एवं श्रद्धालुओं ने शांतिधारा के साथ संपन्न की। तत्पश्चात विनय पाठ, नवेदवता पूजन, पंचमेरू पूजन, नंदीश्वर पूजन, आज विशेष रानीला वाले बाबा्र भगवान आदिनाथ जी का पूजन एवं भगवान महावीर स्वामी पूजन व सिद्धों के 64 विधान के श्लोक व अष्टद्रव से बना महाअर्ध्य भगवान के चरणों में समर्पित किया और 108 बार एक माला का जाप सभी श्रद्धालुओं ने किया और 101 दीपकों के साथ संगीतमय सभी श्रद्धालुओं ने भगवान आदिनाथ एवं सिद्धचक्र विधान की महाआरती की।
मंदिर के प्रधान डा. एस.के जैन ने कहा कि जो धर्म के रास्ते पर चलते है, उनका कल्याण होता है तथा उससे समाज का भी कल्याण होता है। हमें धर्म के रास्ते पर चलना चाहिए और अपने बच्चों में धार्मिक संस्कार डालने चाहिए जो कि आजकी पीढ़ी अपने धर्म से भटक चुकी है।
उन्होंने बताया कि महिलाओं ने अपने भजनों जैसे होली खेले मुनि राज अकेल वन में, तुम से लागी लगन ले लो अपनी शरण पारस प्यारा, जब खिड़की खोलुं तो तेरा दर्शन हो जाएं। तुमने खूब दिया भगवान, तेरा बहुत बड़ा ऐहसान। गुरू चरणों की धूल जब हमें मिल जाए रहे, केसरिया केसरिया आज हमारा रंग केसरिया प्रभु जी का रंग केसरिया के माध्यम से ऐसा समा बांधा कि सभी नृत्य करने पर मजबूर हो गए।
सभी ने भगवान के समोशरण में नृत्य किया और प्रभु की बधाई के भजन गाए। तत्पश्चात 1 घंटे का नमोकार मंत्र का जाप सभी श्रद्धालुओं ने किया।
इस अवसर पर मंदिर के प्रधान योगाचार्य डा. एस.के. जैन, अश्विनी जैन, राजनैतिक सलाहाकार राजीव जैन, अजीत जैन नरेन्द्र जैन, विकास जैन, पियूष जैन, विवेक जैन, अनुज जैन, भारत भूषण जैन, नरेन्द्र जैन, रमेश जैन, नमन जैन, चिराग जैन, विनोद जैन, रमेश जैन, डा. संतोष जैन, सरोज जैन, त्रिशला जैन, रचना जैन, उषा जैन, रितु जैन, सुमन जैन, सुषमा जैन, राजरानी जैन, संध्या जैन, अनिता जैन, शान्ति जैन, रानी जैन आदि श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।

– रोहतक से हर्षित सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *