बरुआसागर/झांसी – जैन समुदाय के दस दिवसीय पर्युषण पर्व के पूर्ण होने के पश्चात सोमबार को धूमधाम से श्री जी की शोभायात्रा निकाल गई।उक्त शोभायात्रा दिगम्बर जैन मंदिर से शुरू होकर नगर के बिभन्न मुहल्लों से होती हुई पुनः जैन मंदिर पर पूर्ण हुई। भारतीय संस्कृति व धर्म प्रेम में रचे वसे जैन सम्प्रदाय के प्रति वर्ष दस दिन तक मनाए जाने वाले प्रमुख पर्व दसलक्षण पर्व के समापन उपरान्त शोभायात्रा निकाली जाती है इस अवसर पर कस्वा में निवासरत जैन समुदाय द्वारा बड़े ही भव्य और उत्साह पूर्वक जिनेन्द्र भगवान के विमानों की शोभायात्रा निकाली गयी।
बतादें कि जैन समुदाय इन दस दिनों तक अपनी सम्पूर्ण दिनचर्या अपने इष्ट की पूजन,भक्ति,स्वाध्याय,उपवास आदि में समर्पित करता है जैन समुदाय के लिए यह दस दिन बेहद ही महत्वपूर्ण होते हैं दस दिवसीय पर्व के प्रत्येक दिन का अलग-अलग महत्व होता है जिनके महत्व को अंगीकार करना ही सही श्रावक की पहचान होती है जैन धर्म में अहिंसा के सिद्धांत को सर्वोपरी रखा गया है भगवान ऋषभदेव से महावीर तक सभी ने अहिंसा व सत्य के मार्ग पर चलने की सीख दी जिससे कि मानव भव का उत्थान हो सके।
दशलक्षण पर्व के समापन अवसर पर दोपहर में श्री जी की नित्य पूजन भक्ति के उपरांत भगवान वासुपूज्य स्वामी को सामूहिक अर्घ समर्पित किये गए साथ ही अपनी धार्मिक परंपरा के अनुसार सभी धर्मबलम्बियों द्वारा मंदिर की वंदना कर द्रव्य का दान कर उत्तम स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना की गयी ततपश्चात दोपहर में परंपरागत श्री जी के भव्य विमानों की शोभायात्रा निकाली गयी विमान शोभायात्रा दिगम्बर जैन मंदिर परिसर से शुभारंभ की गयी उक्त शोभायात्रा कटरा, बद्री चौराहा,चौक बाजार ,नझाई बाजार से होती हुई जैन मंदिर पहुची शोभायात्रा का श्रावकों दुवारा आरती उतार कर पूजा अर्चना की गई।शोभायात्रा में श्री जी के विमानों के आगे न दिव्यघोष अपनी मधुर स्वर लहरियां से वातावरण को धार्मिक बनाते हुए चल रहा था जिसकी मधुर धुन पर युवा थिरकते हुए चल रहे थे विमानों के पीछे युवा,बुजुर्ग,महिलाएं,युवतियां सभी क्रमबद्ध होकर चल रहे थे श्री जी के विमानों के मंदिर पहुचने पर इंद्रों का वेश धारण किये श्रद्धालुओं द्वारा अभिषेक किया गया। कार्यक्रम को सानंद सम्पन्न कराने में सम्पूर्ण जैन समाज बरुआसागर का सहयोग रहा।इस दौरान विनोद जैन एड.,संन्दीप सिघई ,गुलाब चन्द्र जैन,सतीश जैन ,शैलेंद्र जैन, संजय अलया ,सुमेरचन्द्र ,चौधरी विमलेश ,राहुल जैन,रितुराज जैन,अमित जैन संजय जैन,विशाल जैन ,राजेन्द्र जैन,पवन होटल,नेमीचंद, प्रदीप अलया,निर्मल अलया,विवेक जैन डिम्पल जैन आदि जैन समाज के तमाम लोग मौजूद रहे । साथ ही कानून व्यबस्था बनाये रखने के लिए बरुआसागर थाना प्राभारी बीरेन्द्र विक्रम सिंह,उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह अपने हमराहियों के साथ मौजूद रहे।
– बरुआसागर /झांसी से अमित जैन
श्री जी की निकली शोभायात्रा:हुआ अभिषेक
