बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- श्री चित्रगुप्त सेवा न्यास द्वारा कन्या जूनियर स्कूल फतेहगंज पश्चिमी में आज छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। सेवा न्यास के सचिव डॉ शिव कुमार ने बताया कि उनकी संस्था 2009 से कन्या जूनियर स्कूल की छात्राओं का शत प्रतिशत उपस्थिति वर्क कक्षा में प्रथम द्वितीय स्थान पाने वालों को सम्मानित करती है। इस अवसर पर राजश्री मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ ठाकुर ने बच्चों को प्रेरणा पर उद्बोधन दिया उन्होंने कहा की सदैव बड़ों का सम्मान करना शिक्षकों का सम्मान करना और नियमित स्कूल आना हमें नए तरक्की के रास्ते पर ले जाता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सत्यदेव यदुवंशी ने भी बच्चों को प्रेरणा पर उद्बोधन दिया श्री चित्रगुप्त सेवा न्यास द्वारा कन्या जूनियर हाई स्कूल के सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक देवकीनंदन जी का भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में पत्रकार दिनेश पांडेय ने भी बच्चों को पुरस्कृत किया।कार्यक्रम में स्कूल के व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट