बाड़मेर/राजस्थान- देव भूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में श्री चारण गढवी सेवा सदन का लोकार्पण एवं श्री करणी माता मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम समाज की देवियों एवं संतों के सानिध्य में दस दिसंबर को आयोजित होने जा रहा है। बाड़मेर से जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इडिया की सलाहकार समिति के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार राजू चारण ने बताया कि बुधवार शाम को राज्य ओर पडोसी राज्यों से काफी संख्या में समाज के लोग हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां पर नौ दिसंबर को रात्रि जागरण, दस दिसंबर को सुबह हवन एवं करणी माताजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी, वहीं दस दिसंबर को सेवा सदन का लोकार्पण और दोपहर में साधु संतों व देवियों का आशीर्वाद व महा प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित होगा।
चारण ने बताया कि यह कार्यक्रम श्री केसरी सिंह बारहठ चारण सेवा संस्थान व श्री चारण गढवी सेवा सदन हरिद्वार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरिद्वार प्रोजेक्ट के अध्यक्ष भवानी सिंह कविया ,पूर्व प्रोफेसर हाकमदान चारण, श्री करणी निजी प्रन्यास देशनोक के चेयरमैन गिरिराज सिंह बारहठ, करणी माता मंदिर देशनोक के विशेष पुजारी नरेंद्र मिश्रा, डॉक्टर कुलदीप सिंह बिठू सहित राजस्थान व गुजरात से सैकड़ों की संख्या में समाज के प्रमुख लोग हरिद्वार कार्यक्रम में उपस्थित होंगेl
देशनोक स्थित करणी माता मंदिर की सैकड़ों वर्षो से पूजा कर रहे मिश्रा परिवार के नरेंद्र मिश्रा के परिवार द्वारा करणी माता की मूर्ति प्रतिष्टित की जाएगी एवं सगत सुआ बाईसा, देवल बाईसा, कंकु केशर मां, संत भगत रामजी, शिवचेन गिरिजी व कई अन्य संतों व शक्तियों का आशीर्वचन रहेगा।
– राजस्थान से राजूचारण