बरेली। सिखों के 9वें गुरु श्री गुरु तेगबहादुर साहिब का 400वां प्रकाश पर्व लॉकडाउन की वजह से शुक्रवार को ही मना लिया गया। लोगों ने शताब्दी प्रकाश पर्व की खुशी में श्री सहज पाठ रखा था। जिसकी समाप्ति प्रकाश पर्व पर करने की अपनी ही खुशी थी। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सात पालियों में संजय नगर स्थित गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब मे पाठ की समाप्ति करवाई। वहां के हाल में हजार से ऊपर संगत आ सकती है जहां हर एक पाली में मात्र 20 से 25 लोगों के होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सका। शाम को मुख्य दिवान स्पेशल न होकर रोजाना की तरह ही रहा। आपको बता दे कि इस बार 400वें प्रकाश पर्व की तैयारियां जोरों से चल रही थी। बाहर से रागी एवं कथावाचक भी बुक किये गए थे। महान नगर कीर्तन की भी तैयारी थी परन्तु सब स्थगित कर दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव