बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए आगामी धर्मिक पर्व व त्याेहारों पर गाइड लाइन पालन कराने के लिए शनिवार को चौकी परिसर में जन्माष्टमी को लेकर व्यापारियों व मटकी फोड़ने के आयोजकों के साथ बैठक की। इंस्पेक्टर क्राइम राजवीर सिंह ने कहा कि सभी धर्मों के धर्म गुरूओं द्वारा कोरोना को देखते हुए पूजा-अर्चना घर पर रहकर ही करने की अपील की जा चुकी है। 31 अगस्त तक सभी धार्मिक स्थलों को बन्द करने का निर्णय लिया हुआ है। ऐसे में जन्माष्टमी त्याेहार पर किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित करने वाले कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाए। इस बार न तो कस्बे में कोई शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा न ही प्रभातफेरियां निकाली जाएगी। इस बार कोरोना महामारी से बचाव के लिए हर भक्त घर में भगवान श्री कृष्ण जी का पूजन घर पर ही करें। कस्बे के चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार ने कहा कि कस्बे में आदेशों का उल्लंघन करते हुए जो पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यबाही की जाएगी। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, एडवोकेट चक्रबीर सिंह चौहान, भाजपा नेता कन्हई लाल, मंडल महामंत्री कैलाश शर्मा, राजू प्रजापति, सुनील शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव