बरेली। शनिवार को सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि श्री अन्न का सेवन स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। श्री अन्न कुपोषण दूर करता है। लोगों को सेहतमंद बनाता है। सरकार किसानों को श्री अन्न की पैदावार के लिए जागरूक कर रही है। अगले चार का लक्ष्य तय कर दिया गया है। श्री अन्न राज्य पुर्नरोद्धार योजना के जरिए पैदावार को बढ़ाया जा रहा है। किसानों के मुफ्त श्री अन्न के बीज दिए जा रहे है। शाही ने कहा कि श्री अन्न को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। किसानों को मिनी किट वितरित की जा रही है। श्री अन्न की पैदावार से किसानों की आमदनी बढ़ेगी। फसल की लागत कम होगी। श्री अन्न कम सिंचाई पर पैदा हो जाता है। किसानों को श्री अन्न का महत्व बताने के लिए 19 जुलाई को लखनऊ में क्षेत्रीय वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव