जयपुर/राजस्थान। राजधानी जयपुर के अलावा प्रदेश के संभाग मुख्यालयों के बाद अब अन्य शहरों को भी इंट्रा स्टेट एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने की मुहिम जारी है।
श्रीगंगानगर के बाद अब बाड़मेर और किशनगढ़ को भी इंट्रा स्टेट एयर कनेक्टिविटी की सौगात जल्द ही मिलने वाली है।
सूत्रों के मुताबिक इस मुहिम पर तीव्र गति से कार्य हो रहा है। सम्भावना है की अगले 15 दिन में ही यह सेवा शुरू की जा सकती है।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इसकी शुरुआत करेंगी। इसके लिए नागरिक उड्डयन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश का कोई भी बड़ा शहर इस एयर कनेक्टिविटी से वंचित नहीं होना चाहिए।
बाड़मेर को एयर सेवा से जोड़ने की मुहीम के पीछे कारण है कि रिफाइनरी के कारोबार के चलते इसकी काफी मांग बढ़ गयी थी, ऐसे में दोनों शहरों बाड़मेर और किशनगढ़ को इस कनेक्टिविटी में शामिल किया गया है। इस सेवा के शुरू होने से लोगों को आने जाने में काफी सुविधा मिल सकेगी।
दिनेश लूणिया की रिपोर्ट