सीतापुर- रेउसा के चैनपुरवा सालपुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर श्री गौरियापुर धाम से पधारे श्री श्री1008श्री महंत श्री देवनारायण दास जी महाराज तथा श्री ब्रम्हावर्त धाम बिठूर कानपुर से पधारे श्री रामानंद जी महराज तथा जालौन की पावन धरती से पधारे श्री गगन जी द्विवेदी महाराज के श्रीमुख से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की पावन कथा भक्तों के द्वारा श्रवण की गई।आप सभीको बता दें यह कथा का कार्यक्रम आजादी के प्रथम वर्ष में नैमिषारण्य में तथा 5 वर्ष बाद सिद्धि श्री संकट मोचन हनुमानजी मंदिर चैनपुरवा सालपुर में शुरू हुई थी। जिसके बाद से अनवरत यह कथा चलती आ रही है।विगत वर्षों में श्री हनुमानजी की अनुकंपा सेस्व. श्री बृजकिशोर अवस्थी जी व समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से चली आ रही थी।इस वर्ष यह आयोजन श्री हनुमान जी की अनुकम्पा से श्री भारत भूषण जी व श्री प्रसून जी की तथा क्षेत्रवासियों के सहयोग से आयोजित की गयी है।कथा के चतुर्थ दिवस (श्रीकृष्ण जन्मोत्सव)का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया।भक्तों ने नृत्य करके श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया।कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया आप सभी क्षेत्रवासियों से सादर अनुरोध है कि आप सभी कथा में शामिल होकर अपने जीवन को कृतार्थ बनाएं। आप सभी से यह आशा है कि आप सभी प्रति वर्ष अपना सहयोग देकर कथा को अनवरत चलने के लिए प्रयत्न करें।
संवाददाता सचिन सक्सेना सीतापुर