श्रावण मास के अंतिम सोमवार को नगर में धूमधाम से निकाली गई शिव पालकी यात्रा

सीतापुर- सीतापुर के बिसवां मे श्रावण मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर नगर में शिव पालकी यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई जो पत्थर शिवालय से प्रारम्भ होकर बड़े चौराहे रायगंज सब्जीमंडी हजीरा रोड मंगरहिया बाजार पहुची जहां भारतीय उधोग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी मोहित जायसवाल ने अपनी पत्नी श्वेता जायसवाल और सैकड़ो श्रद्धालुओ के साथ शिवपार्वती की पूजा अर्चना कर आरती की तदुपरांत शिव पालकी यात्रा सेठगंज जहाँगीराबाद चौराहा बड़ा चौराहा महमूदबाद रोड झजझर स्थित चतुर्भुज मंदिर होते हुए वापस पत्थर पर आकर समाप्त हुई।शिव पालकी यात्रा पत्थरशिवालय से सैकड़ो की तादात में महिलाएं बच्चे और युवा शिवभक्त ढोल नगाड़ों बैंड बाजे और डीजे की धुन में शिवभक्ती में सराबोर हो झूमते नाचते अबीर गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे बारातियों के लिए जगह जगह मिष्ठान इत्यादि की व्यवस्था की गई थी पालकी यात्रा में शिव पार्वती गणेश कार्तिकेय नंदी की सुंदर सुंदर सजीव झांकिया बड़ी ही मनोरम प्रतीत हो रही थी जिसका दर्शक गण मन मोह रहा था इसके पालकी यात्रा में शिववेश धारण किये बच्चे नृत्य कर रहे थे और बम बम भोले हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया था इस मौके पर निशांत वर्मा, आशीष श्रीवास्तव ,मानू नाग, ज्ञानेंद्र कश्यप, लाल जी रस्तोगी, अमित गुप्ता, अंकित ,दिलीप शुकला के अलावा
पालकी यात्रा में प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह भारी पुलिस दल के साथ मुस्तैद थे तथा कोई अप्रिय घटना न हो जिसके लिए ड्रोन कैमरे नजर लगाए हुए थे।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *