श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ बैंक कर्मियों ने एक दिवसीय हड़ताल कर किया प्रदर्शन

चंदौली- खबर यूपी के चन्दौली जनपद से है जहां सरकार के श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ बैंक कर्मियों ने अखिल भारतीय बैक के आह्वान पर बुधवार को विभिन्न मांगो को लेकर कामकाज ठप कर एक दिवसीय किया हड़ताल कर प्रदर्शन किया।
बतादे की जनपद चन्दौली में अखिल भारतीय बैंक के आह्वान पर बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया शाखा मुग़लसराय पर कामकाज ठप कर बैंक कर्मचारियों ने कामगारों को राष्ट्रीय सम्मेलन के मांगपत्र का समर्थन,कथित बैकिंग सुधारो एवं बैंक के अवांछित विलय का विरोध,कार्पोरेट घरानो से चूक किये रिडो की वसूली के कठोर उपायो की मांग,वेतन पुनरीछड़ एवम सम्बंधित मुद्दों को शीघ्र करने,बैंको में पर्याप्त भर्ती आदि मांगो को लेकर एक दिवसीय हड़ताल कर मुख्य गेट पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।चेताया किहम लोगो कि मांगे नही मानी गयी तो सड़क पर भी संगठन के माध्यम से उतरने का काम करेंगे।इस मौके पर मनोहर यादव,धनन्जय कुमार राणा, शौरभ पांडेय,चमनदीप सिंह,अभिषेक रंजन,रुचि सिंह आदि कर्मचारी शामिल रहे।

रन्धा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *