बरेली। किसान एकता मंच के प्रभारी डॉक्टर रवि नागर ने कहा, चाहे श्रमिक हित की बात हो या किसान हित की। केंद्र सरकार श्रमिकों के हित में कोई काम नहीं रही है। चार नये श्रम कानूनों पर सरकार को पुनः विचार करना चाहिए। नही तो यह आंदोलन देशव्यापी की राह पर पहुंच जाएगा। संघ ने एडीएम को 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शेर अली जाफरी ने कहा कि विद्युत विधेयक 2025 तत्काल निरस्त होना चाहिए। सरकार को किसान हित में 2013 कानून पूर्ण रूप से लागू करना चाहिए। वही ।बरेली। चार नए लेबर कोड को तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए बरेली ट्रेड यूनियन फेडरेशन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। अध्यक्ष संजीव मेहरोत्रा ने कहा कि इन चार लेबर कोड से श्रमिकों और कर्मचारियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। काम के घंटों का कानूनी अधिकार खत्म हो जाएगा। हायर एंड फायर की नीति लागू हो जाएगी। यहां जितेंद्र मिश्रा, कैलाश, रामसेवक, हिमांशु आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
