मुज़फ्फरनगर/तितावी – श्रमिकों एंव क्षेत्रीय किसानो के लिए आँखों के निःशुल्क जाँच कैम्प का आज आयोजन किया गया।जनरल मैनेजर लोकेश कुमार ने फीता काटकर कैम्प का शुभारंभ किया।
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की पानीपत खटीमा राजमार्ग पर स्थित आई पी एल तितावी शुगर मिल में आज श्रमिकों एवं क्षेत्रीय किसानों की आंखों के चेकअप के लिए एक निशुल्क जांच कैंप का आयोजन किया गया जाँच कैम्प का शुभारम्भ जनरल मैनेजर लोकेश कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया।
यहां हरियाणा से आये डॉक्टरों की टीम ने मिल कर्मचारियों व किसानों की आंखों को चेक किया और उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी दी ।
यहां मिल के जनरल मैनेजर लोकेश कुमार ने बताया कि आँखों के इस कैम्प में जिन कर्मचारियों व किसानों की चेकअप के बाद ज्यादा आंखों में बीमारी पाई जाएंगी उनका निशुल्क ऑपरेशन हरियाणा में कराया जाएगा ।
इस जाँच कैम्प में खुद जनरल मैनेजर लोकेश कुमार व एचआर शशांक श्रीवास्तव ने भी अपनी आंखों की जांच कराई यहां मिल श्रमिकों एवं सैकड़ों की संख्या में आये क्षेत्रीय किसानों ने भी बारी-बारी से अपनी अपनी आँखे चैक कराई ।
चेकअप केम्प के दौरान ओमपाल सिंह राणा,राहुल एकाउंटेंट सहित सैंकड़ों श्रमिक एंव क्षेत्रिये किसान उपस्थित रहे ।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह